Teacher Award Himachal : शिक्षकों को पुरस्कार के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई निर्धारित। प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक ने सभी स्कूलों को निर्देश दिए साफ-सफाई और अन्य मानकों का विशेष ध्यान रखने को।
ऊना/वीरेंद्र बन्याल
15 जुलाई तक जमा करवाएं आवेदन
राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा ऊना सोमलाल धीमान ने बताया कि इच्छुक शिक्षक 15 जुलाई 2025 तक अपने आवेदन कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। आवेदन प्रारूप और आवश्यक शर्तें विभागीय वेबसाइट www.ddeeuna.in से डाउनलोड की जा सकती हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
सभी शिक्षण संस्थानों को निर्देश
समस्त सरकारी व निजी विद्यालयों को निर्देश दिए गए हैं कि वे यह सुनिश्चित करें कि योग्य शिक्षकों के आवेदन समय रहते जमा हो जाएं। प्रधानाचार्य, मुख्याध्यापक और खंड शिक्षा अधिकारी इसकी निगरानी करें।

विद्यालयों की सफाई और व्यवस्था पर विशेष जोर
स्कूल खुलने से पहले सभी कक्षाओं, टंकियों, रसोईघर और बर्तनों की सफाई पूरी करनी होगी। मिड-डे मील की व्यवस्था से संबंधित सामग्री भी स्वच्छ रखी जानी चाहिए। बच्चों को प्रार्थना सभा में क्रमवार हिंदी और अंग्रेजी में समाचार पढ़ने को कहा गया है।
निरीक्षण में लापरवाही पर होगी कार्रवाई
सोमलाल धीमान ने कहा कि स्कूल खुलते ही विभाग द्वारा निरीक्षण शुरू कर दिया जाएगा। साफ-सफाई या निर्देशों की अनदेखी पाए जाने पर संबंधित स्कूलों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group