लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

एसवीएन सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौकीमन्यार में मनाया गया वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow / ऊना / वीरेंद्र बन्याल

बच्चों के सर्वांगीण विकास और उपलब्धियों का हुआ सम्मान

चौकीमन्यार
एसवीएन (स्वामी विवेकानंद) सीनियर सेकेंडरी विद्यालय चौकीमन्यार ने रविवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया। इस अवसर पर उप-तहसील जोल और ग्राम पंचायत चौकीमन्यार के इस प्रतिष्ठित विद्यालय में उप-निदेशक उच्च माध्यमिक विद्यालय ऊना, माननीय राजेंद्र कौशल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इस कार्यक्रम में महालक्ष्मी इंडस्ट्री अम्बेहडा के उद्योगपति एवं समाजसेवी योगराज शर्मा उर्फ जोगी, पंडित रमेश शास्त्री, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोटला कलां के अंग्रेजी प्रवक्ता नीरज साहनी, और एनआईटी हमीरपुर से डॉ. रोहित धीमान विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विद्यालय के निदेशक और प्रधानाचार्य जगदीश धीमान ने मुख्य अतिथि और अतिथियों का पुष्पगुच्छ और मालाओं से स्वागत किया।

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की आराधना के साथ दीप प्रज्वलन द्वारा की गई। मंच संचालन उप-प्रधानाचार्य अंजलि भारद्वाज ने किया। प्रधानाचार्य जगदीश धीमान ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए शिक्षा और सह-शैक्षिक गतिविधियों में छात्रों की उपलब्धियों का विवरण दिया। उन्होंने विद्यालय की प्रगति का श्रेय छात्रों और शिक्षकों के सामूहिक प्रयास को दिया।

मुख्य अतिथि राजेंद्र कौशल ने अपने अनुभव छात्रों से साझा किए। उन्होंने बताया कि कैसे एक छोटे से पुरस्कार ने उन्हें जीवन में बड़ा लक्ष्य पाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ मानसिक और शारीरिक विकास पर ध्यान देने की सलाह दी।

कार्यक्रम में छात्रों द्वारा प्रस्तुत गीत, नृत्य, और लघु नाटिकाओं ने दर्शकों का मन मोह लिया। खासतौर पर मानसिक तनाव मुक्त शिक्षा पर आधारित नाटिका ने सभी को प्रेरित किया। विभिन्न राज्यों के लोक नृत्य और मधुर संगीत ने समारोह को और भी मनोरंजक बना दिया।

समारोह के अंत में प्रधानाचार्य जगदीश धीमान ने छात्रों को उनकी उपलब्धियों के लिए पुरस्कृत किया और मेहनत व लगन से अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर अभिभावकों, शिक्षकों और छात्रों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें