Shut Down : ऊर्जा विभाग द्वारा 22 केवी फीडरों की मरम्मत के चलते सांगला वैली में एक दिन के लिए बिजली बंद रहेगी, कर्मचारीगणान से सहयोग की अपील
रिकांग पिओ
पुराने व नए फीडरों की मरम्मत के कारण बिजली कटौती की तैयारी
अधिशाषी अभियंता विद्युत ताशी छोडुप नेगी ने जानकारी दी कि 18 जुलाई, 2025 को सुबह 09:00 से शाम 05:00 बजे तक सांगला वैली, रिशाल, जनकपुरी, ऊरनी, मीरू, यूला, चोलिंग, कनई, करछम, सापनी, ब्रुआ, बटुरी सहित आस-पास के सभी गांवों में विद्युत आपूर्ति ठप रहेगी। यह निर्णय 22 केवी ओल्ड तथा न्यू सांगला फीडर और एक्सप्रेस सांगला फीडर की मरम्मत के उद्देश्य से लिया गया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
बिजली कटौती की जानकारी और समय
ऊर्जा विभाग ने स्पष्ट किया है कि सभी प्रभावित क्षेत्रों में प्रातः 09:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक बिजली कटौती लागू रहेगी। इस समय जमीन से जुड़े संपर्कों पर मरम्मत का कार्य किया जाएगा।
जनसाधारण से की अपील
अधिशाषी अभियंता ने सार्वजनिक रूप से निवेदन किया है कि इस दौरान विद्युत असुविधा के बावजूद लोग संयम बरतें और मरम्मत कार्य के दौरान किसी प्रकार की आपत्ती या संपर्क समस्या न होने दें।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group