लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Shut Down / 9 दिसंबर को यहाँ रहेगी बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी

Published ByHNN Desk Nahan Date Dec 6, 2024

Himachalnow / धर्मशाला

सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल सिद्धपुर (धर्मशाला) , कर्म चंद भारती ने जानकारी दी है कि 33/11 केवी सब स्टेशन सिद्धपुर में आवश्यक रख-रखाव कार्यों के कारण 9 दिसंबर (सोमवार) को सुबह 9:30 बजे से शाम तक विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से बाधित रहेगी।

इस दौरान, निम्नलिखित क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति नहीं मिलेगी: सिद्धबाड़ी, योल, योल बाजार, नरवाना, सिद्धपुर, होडल, घुरलु, फतेहपुर, सुक्कड़, बागणी, होटल क्लब महिंद्रा, दाड़नू, चोहला, रक्कड़, दाड़ी, खनियारा, स्लेट गोदाम, बन्नी बनोरड़ू, मोहली, तपोवन, झिओल, बरवाला, थातरी, खड़ोता, धलूं, तंगरोटी, रमेढ, सेराथाना, 53 मील, रोनखड़, रजियाना, बलधर आदि इलाके।

मौसम खराब होने या अन्य आकस्मिक आपदा में ये कार्य स्थगित या आंशिक रूप से किया जा सकता है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841