नाहन विधानसभा क्षेत्र में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत तीन बड़े स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए गए। इन शिविरों में 511 रोगियों की मुफ्त जांच कर दवाइयां दी गईं और जरूरतमंदों को राशन, कंबल व अन्य सामग्री वितरित की गई।
नाहन
निशुल्क स्वास्थ्य जांच
सेवा पखवाड़ा के दौरान नाहन क्षेत्र के पंजाहल, कौलांवाला भूड़ और हरिपुर खोल में विशाल स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए गए। इन कैंपों में 511 रोगियों की जांच की गई और उन्हें दवाइयां वितरित की गईं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम
श्री साई हॉस्पिटल, नाहन की विशेषज्ञ टीम ने इन शिविरों में सेवाएं दीं। डॉ. रोमेश लाल, डॉ. भृगुनी शर्मा, डॉ. एनी और डॉ. नाजिया के साथ पैरामेडिकल स्टाफ ने रोगियों की जांच और इलाज किया।
सामाजिक सहयोग
स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ मानवता की सेवा के रूप में 300 फर्स्ट एड किट, 150 से अधिक राशन किट, दूध की पेटियां, बाल्टियां और 70 कंबल भी जरूरतमंद परिवारों को बांटे गए।
भाजपा का आयोजन
इन शिविरों का आयोजन भाजपा नाहन मंडल व स्थानीय इकाइयों ने किया। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं ने सफल आयोजन सुनिश्चित किया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





