लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Seva Pakhwada / नाहन विधानसभा में तीन विशाल स्वास्थ्य शिविर, 511 रोगियों की हुई जांच

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 26 सितंबर 2025 at 4:22 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

नाहन विधानसभा क्षेत्र में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत तीन बड़े स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए गए। इन शिविरों में 511 रोगियों की मुफ्त जांच कर दवाइयां दी गईं और जरूरतमंदों को राशन, कंबल व अन्य सामग्री वितरित की गई।

नाहन

निशुल्क स्वास्थ्य जांच
सेवा पखवाड़ा के दौरान नाहन क्षेत्र के पंजाहल, कौलांवाला भूड़ और हरिपुर खोल में विशाल स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए गए। इन कैंपों में 511 रोगियों की जांच की गई और उन्हें दवाइयां वितरित की गईं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम
श्री साई हॉस्पिटल, नाहन की विशेषज्ञ टीम ने इन शिविरों में सेवाएं दीं। डॉ. रोमेश लाल, डॉ. भृगुनी शर्मा, डॉ. एनी और डॉ. नाजिया के साथ पैरामेडिकल स्टाफ ने रोगियों की जांच और इलाज किया।

सामाजिक सहयोग
स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ मानवता की सेवा के रूप में 300 फर्स्ट एड किट, 150 से अधिक राशन किट, दूध की पेटियां, बाल्टियां और 70 कंबल भी जरूरतमंद परिवारों को बांटे गए।

भाजपा का आयोजन
इन शिविरों का आयोजन भाजपा नाहन मंडल व स्थानीय इकाइयों ने किया। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं ने सफल आयोजन सुनिश्चित किया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]