लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Road Closed / किरतपुर-मनाली फोरलेन बंद, कैंची मोड़ और बनाला में भूस्खलन से यातायात ठप

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

किरतपुर-मनाली

लगातार बारिश से बिगड़े हालात, प्रशासन ने लोगों से अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की

किरतपुर-मनाली फोरलेन शुक्रवार सुबह भी पूरी तरह से बंद रहा। बीती रात से लगातार हो रही बारिश और कैंची मोड़ व बनाला क्षेत्र में भारी भूस्खलन के कारण बहाली का कार्य शुरू नहीं हो सका है। कैंची मोड़ पर फोरलेन का बड़ा हिस्सा धंस चुका है और मलबे के साथ भारी पत्थर भी गिरते जा रहे हैं। गुरुवार शाम को प्रशासन ने शाम 6 बजे तक वन-वे खोलकर कुल्लू की ओर से छोटे वाहनों को निकालने की अनुमति दी थी, लेकिन रात 8 बजे दोबारा भारी पत्थर गिरने के चलते मार्ग तुरंत बंद करना पड़ा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

राहत कार्य फिलहाल रुका, हालात खतरनाक
चौकी प्रभारी पंडोह अनिल कटोच के अनुसार, रातभर से जारी बारिश के कारण कैंची मोड़ पर और मलबा गिरा है। ऐसे में किसी भी प्रकार का राहत कार्य शुरू करना बेहद जोखिम भरा होगा। प्रशासन का कहना है कि जैसे ही बारिश थमेगी, बहाली कार्य शुरू किया जाएगा।

कुल्लू-मनाली की मुख्य कनेक्टिविटी टूटी
वर्तमान में कुल्लू-मनाली की मुख्य कनेक्टिविटी पूरी तरह से बाधित है। कैंची मोड़ पर हालात इतने खराब हैं कि पैदल निकलना भी खतरनाक है। वैकल्पिक मार्गों पर लंबा जाम लगने से राहत कार्यों में भी रुकावट आ रही है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और मौसम व मार्ग बहाली से संबंधित केवल आधिकारिक सूचनाओं पर ही भरोसा करें।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]