लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

NH 907 A चौड़ीकरण / 16 दिसंबर को बैठक में भाग लेकर सभी प्रभावित व्यक्ति अपनी आपत्तियां और परामर्श दर्ज करवाएं

Published ByHNN Desk Date Dec 14, 2024

Himachalnow / सिरमौर

बैठक का उद्देश्य
उप मंडल अधिकारी पच्छाद, प्रियंका चन्द्रा ने जानकारी दी है कि नेशनल हाईवे 907 ए के चौड़ीकरण के संबंध में 16 दिसंबर को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में पंचायतों और निजी भूमि मालिकों से आपत्तियां और परामर्श लिए जाएंगे, जो इस परियोजना से प्रभावित हो सकते हैं।

बैठक का समय और स्थान

  • तारीख: 16 दिसंबर
  • समय: प्रात: 11:00 बजे
  • स्थान: होटल सराहां ब्ल्यूज, बस स्टैंड के पास, सराहां

बैठक में कौन-कौन भाग लेगा?
इस बैठक में निम्नलिखित अधिकारी और प्रतिनिधि भाग लेंगे:

  • तहसीलदार
  • खंड विकास अधिकारी पच्छाद
  • पंचायत प्रतिनिधि
  • संबंधित ग्रामीण राजस्व अधिकारी

नागरिकों से अपील
उप मंडल अधिकारी ने सराहां क्षेत्र के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे बैठक में भाग लेकर अपनी आपत्तियां और परामर्श दर्ज करवाएं, ताकि चौड़ीकरण कार्य में किसी भी प्रकार की समस्या या असहमति को सुलझाया जा सके।

नोट: बैठक में भाग लेने के लिए सभी प्रभावित व्यक्ति और नागरिकों को उपस्थित होने की सलाह दी गई है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841