Nagrota Job Fair : 25 जुलाई से 27 जुलाई तक नगरोटा में रोजगार, स्वास्थ्य व सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन, देश-विदेश की 50 कंपनियां करेंगी युवाओं का चयन।
धर्मशाला/नगरोटा, 24 जुलाई।
रोजगार मेले में 5000 युवाओं के चयन का लक्ष्य
पर्यटन निगम के अध्यक्ष (कैबिनेट रैंक) आरएस बाली ने बताया कि 25 जुलाई से नगरोटा के राजकीय डिग्री कॉलेज में दो दिवसीय मेगा रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देश-विदेश की करीब 50 नामी कंपनियां हिस्सा लेंगी। उन्होंने बताया कि इस रोजगार मेले में 5000 युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है। मेले का उद्घाटन उद्योग, संसदीय कार्य, श्रम और रोजगार मंत्री हर्षवर्धन चौहान द्वारा किया जाएगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इस अवसर पर पीएनजी, वर्धमान, महिंद्रा, सोनालिका, एचडीएफसी, सिक्योरिटी गार्ड जैसी कई प्रतिष्ठित कंपनियां युवाओं का साक्षात्कार लेंगी। बाली ने युवाओं से आह्वान किया कि वे इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं और बड़ी संख्या में मेले में भाग लें।
नगरोटा में 26 जुलाई को मेगा मेडिकल कैंप
बाली ने बताया कि 26 जुलाई को नगरोटा के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मेगा मेडिकल कैंप का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हजारों लोगों का मुफ्त स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। विशेष डॉक्टरों की टीम – मारंडा रोटरी अस्पताल, टांडा मेडिकल कॉलेज, फॉर्टिस, एम्स दिल्ली, पीजीआई चंडीगढ़ और आईआईटी दिल्ली से – इस मेडिकल कैंप में भाग लेगी। इसमें मरीजों को निशुल्क दवाइयां, नजर के चश्मे, कान की मशीनें और दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किए जाएंगे।
27 जुलाई को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और मेले का आयोजन
बाली ने बताया कि 26 जुलाई को ऐतिहासिक गांधी मैदान में विभिन्न स्कूलों और शिक्षण संस्थानों के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इसके बाद 27 जुलाई को गांधी मैदान में बच्चों के लिए झूले, ऊंट, घोड़े व हाथी की सवारी, आइसक्रीम व जलेबी जैसे फूड स्टॉल्स लगाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, प्रसिद्ध पंजाबी गायक कुलविंदर बिल्ला सहित कई कलाकार मंच पर प्रस्तुति देंगे।
बाल मेला विकास पुरुष जीएस बाली की सोच का प्रतीक
आरएस बाली ने कहा कि यह बाल मेला विकास पुरुष स्वर्गीय जीएस बाली की नगरोटा और कांगड़ा क्षेत्र के प्रति अपार श्रद्धा और सोच का परिणाम है। यह मेला लोगों के प्रेम और आस्था का प्रतीक है, जो हर वर्ष बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है।
जीएस बाली की स्मृति में रक्तदान शिविर, 185 लोगों ने किया रक्तदान
बाल मेले के उपलक्ष्य में नगरोटा के ओबीसी भवन में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ पूर्व राज्यसभा सांसद विप्लव ठाकुर ने किया। इस शिविर में कुल 185 लोगों ने रक्तदान किया। आरएस बाली ने सभी रक्तदाताओं का धन्यवाद किया और कहा कि रक्तदान एक महान कार्य है, जिससे कई लोगों की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने इस अवसर पर अपने पिता जीएस बाली को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि वह जीवन भर नगरोटा और हिमाचल प्रदेश के विकास के लिए समर्पित रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group