लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

KYC / 31 दिसंबर 2024 तक केवाईसी करवाना अनिवार्य

Published ByHNN Desk Nahan Date Dec 19, 2024

Himachalnow / किन्नौर

राज्य विद्युत बोर्ड ने प्रदेश के सभी घरेलू उपभोक्ताओं, विशेषकर जनजातीय जिला किन्नौर के उपभोक्ताओं के लिए केवाईसी (KYC) प्रक्रिया अनिवार्य कर दी है । अधिशाषी अभियंता विद्युत, टाशी नेगी ने बताया कि इस प्रक्रिया की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024 निर्धारित की गई है ।

टाशी नेगी ने जिला के सभी घरेलू उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे अपने नजदीकी विद्युत उपमंडल में जाकर केवाईसी प्रक्रिया पूरी करें । इसके लिए उपभोक्ताओं को एक या अधिक बिजली बिलों के साथ आधार कार्ड या राशन कार्ड की कॉपी ले जानी होगी । केवाईसी प्रक्रिया समय पर पूरा न करने पर उपभोक्ता को बिजली पर मिलने वाली सब्सिडी का लाभ नहीं मिलेगा।

उन्होंने स्पष्ट किया कि 31 दिसंबर 2024 के बाद केवाईसी न करवाने वाले उपभोक्ताओं को मिलने वाली सब्सिडी स्वतः समाप्त हो जाएगी । इसके लिए उपभोक्ता स्वयं जिम्मेदार होगा। उपभोक्ताओं को समय पर प्रक्रिया पूरी करने का अनुरोध किया गया है ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े ।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841