KULLU CAR ACCIDENT : शनिवार शाम लारजी-सैंज मार्ग पर एक दर्दनाक हादसे में मां-बेटी की मौत हो गई, जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गया। परिवार कुल्लू से घर लौट रहा था, तभी कार अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी।
कुल्लू
नदी में समाई ऑल्टो कार, एनडीआरएफ और पुलिस ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
हादसे में मां-बेटी की मौके पर मौत, पति गंभीर घायल
शनिवार शाम करीब 4 बजे लारजी-सैंज मार्ग पर तलाड़ा गांव के पास एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर पिन पार्वती नदी में जा गिरी। हादसे में गर्भवती महिला बबली देवी (27) और उनकी तीन वर्षीय बेटी एंजल की मौके पर मौत हो गई। पति सोनू प्रकाश (30) गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे एनएचपीसी की एंबुलेंस से नगवाईं अस्पताल पहुंचाया गया।
चेकअप के बाद लौट रहे थे घर, रास्ते में टूटा जीवन का सफर
जानकारी के अनुसार, मृतक महिला को गर्भावस्था जांच के लिए कुल्लू अस्पताल लाया गया था। चेकअप के बाद परिवार घर लौट रहा था, लेकिन तलाड़ा गांव के पास पहुंचते ही चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी करीब 30 मीटर नीचे नदी में जा गिरी। हादसे की सूचना मिलते ही सैंज पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे।
रेस्क्यू में जुटी एनडीआरएफ और पुलिस, शव मिला 500 मीटर दूर
सैंज पुलिस व एनडीआरएफ की टीम ने नदी से शवों को बाहर निकाला। महिला का शव घटनास्थल से करीब 500 मीटर दूर बिहाली गांव के पास मिला। इस हृदयविदारक हादसे से पूरी सैंज घाटी में शोक की लहर फैल गई है।
पोस्टमार्टम के बाद सौंपी जाएंगी शवों की अंत्येष्टि के लिए पार्थिव देह
डीएसपी बंजार शेर सिंह ने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group