Kangra Bank : अब बीहडू क्षेत्र के लोगों को बैंकिंग और राजस्व कार्यों के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। शाखा स्थापना का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है, जिसे जल्द ही मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत कर उद्घाटन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
ऊना/वीरेंद्र बन्याल
ग्रामीण क्षेत्र में बैंकिंग सुविधाएं पहुंचाने की दिशा में कांगड़ा बैंक का सराहनीय कदम
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
बंगाणा में एटीएम सेवा शुभारंभ के दौरान हुई घोषणा
कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने उप-तहसील बीहडू में कांगड़ा बैंक की नई शाखा खोलने की घोषणा की है। यह जानकारी उन्होंने बंगाणा में एटीएम सेवा शुभारंभ के अवसर पर आयोजित जनसभा में दी। उन्होंने बताया कि इस शाखा के लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है, जिसे जल्द ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
स्थानीय लोगों को मिलेगा बड़ा लाभ
कुलदीप पठानिया ने कहा कि बीहडू क्षेत्र में अभी तक कोई भी स्थायी बैंक शाखा नहीं थी, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। नई शाखा खुलने से क्षेत्रवासियों को अपने राजस्व जमा करने और अन्य बैंकिंग सुविधाओं के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। इससे लोगों को समय की बचत के साथ-साथ सेवाएं भी स्थानीय स्तर पर मिलेंगी।
पूर्व अध्यक्ष की दूरदर्शिता को दी श्रद्धांजलि
पठानिया ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्वर्गीय रामनाथ शर्मा को याद करते हुए कहा कि कुटलैहड़ क्षेत्र में कांगड़ा बैंक की मजबूत उपस्थिति उनकी दूरदर्शी सोच का परिणाम है। उन्होंने बताया कि बंगाणा, थानाकला और लाठियानी में पहले से ही बैंक की शाखाएं सफलतापूर्वक कार्य कर रही हैं और बीहडू में नई शाखा खुलने से यह श्रृंखला और सशक्त होगी।
रोजगार और योजनाओं का मिलेगा लाभ
उन्होंने यह भी बताया कि बैंक प्रदेश भर में अपने विस्तार की दिशा में तेजी से कार्य कर रहा है। जल्द ही भर्ती प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी, जिससे युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। साथ ही ग्राहकों के लिए कई नई योजनाएं भी लागू की जाएंगी, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाएं अधिक सुगम और सुलभ बनेंगी। उन्होंने बताया कि इन सभी योजनाओं की रूपरेखा तैयार कर ली गई है और मुख्यमंत्री के सहयोग से बैंक का विस्तार और तेजी से किया जाएगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group