लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

धर्मशाला / धुम्मू शाह मेले के दूसरे दिन एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने पूजा अर्चना के साथ दंगल का किया शुभारंभ

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 9 अप्रैल 2025 at 7:00 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

कुश्ती को बताया अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की पहचान, युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश

धर्मशाला

एसपी ने किया मेले में दंगल का उद्घाटन
एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बुधवार को दाड़ी में आयोजित धुम्मू शाह मेले के दूसरे दिन भराड़ी मंदिर में पूजा अर्चना के बाद दंगल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

कुश्ती का महत्व और योगदान
इस अवसर पर एसपी ने कहा कि भारत में कुश्ती की शुरुआत एक व्यायाम के रूप में हुई थी, लेकिन अब यह एक पेशेवर खेल बनकर अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत को पहचान दिला रहा है। उन्होंने कहा कि खेलें जीवन को स्वस्थ बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।

युवाओं को नशे से दूर रहने की सलाह
एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने युवाओं से नशे से दूर रहने और समाज निर्माण में भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार भी नशे को जड़ से समाप्त करने के लिए तेज़ी से कार्य कर रही है।

मेला अधिकारी ने दी आयोजन की जानकारी
इससे पहले मेला अधिकारी एसडीएम संजीव भोट ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और मेले के आयोजन की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस आयोजन में जनसहभागिता को विशेष महत्व दिया गया है।

नामी पहलवानों ने दिखाए जौहर
दंगल में कई नामी पहलवानों ने अपनी कुश्ती कला का प्रदर्शन कर दर्शकों का मनोरंजन किया।

अनेक गणमान्य लोग रहे उपस्थित
इस अवसर पर नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर सुरेंद्र कुमार, तहसीलदार गिरिराज, जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी सन्नी शर्मा सहित विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]