JOBS : अंब ब्लॉक के विभिन्न केंद्रों के लिए मांगे गए आवेदन, 9 जुलाई को बाल विकास कार्यालय में होगा साक्षात्कार
ऊना/वीरेंद्र बन्याल
11 रिक्तियों के लिए मांगे गए आवेदन
बाल विकास परियोजना अंब के तहत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के 4 और सहायिका के 7 पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। कार्यकारी सीडीपीओ अंब कुलदीप कुमार ने बताया कि इच्छुक महिलाएं सादे कागज पर आवेदन तैयार कर 7 जुलाई सायं 5 बजे तक बाल विकास परियोजना कार्यालय अंब में जमा करवा सकती हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इन केंद्रों पर होंगी भर्तियां
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पद छपरोहिए, स्तोथ, प्रतापनगर-1 और कटोहड़ खुर्द-2 में 1-1 भरे जाएंगे। वहीं, सहायिकाओं के पद अरनवाल, झोला भटोला, सारड़ा, वधमाणा-1, मिरगु (अमोकला प्रीतम), सेरी-1 और थनीकपुरा में एक-एक भरे जाएंगे। सभी पद संबंधित केंद्रों के स्थानीय निवासी महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
इन पदों के लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं पास रखी गई है। आवेदिका की उम्र 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए और वह संबंधित केंद्र की सर्वे सीमा की सामान्य निवासी होनी चाहिए। वार्षिक पारिवारिक आय 50 हजार रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए और उसका प्रमाण पत्र मान्य अधिकारी से सत्यापित होना अनिवार्य है।
साक्षात्कार और चयन प्रक्रिया
इन पदों के लिए साक्षात्कार 9 जुलाई को सुबह 10 बजे बाल विकास परियोजना कार्यालय अंब में होगा। चयन प्रक्रिया 25 अंकों पर आधारित होगी, जिसमें शैक्षणिक योग्यता के लिए 10 अंक, कार्य अनुभव के लिए 3 अंक, विशेष श्रेणियों जैसे दिव्यांग, विधवा, तलाकशुदा, अनाथ, एससी/एसटी/ओबीसी आदि के लिए अधिकतम 7 अंक और साक्षात्कार के लिए 3 अंक निर्धारित हैं। अधिक शिक्षा के लिए ग्रेजुएट को 2 अंक और पोस्ट ग्रेजुएट को 1 अतिरिक्त अंक दिए जाएंगे।
आवेदिकाओं से की गई अपील
बाल विकास परियोजना विभाग ने पात्र महिलाओं से आह्वान किया है कि वे समयसीमा के भीतर आवेदन करें और सभी जरूरी दस्तावेज साथ संलग्न करें। विभागीय अधिकारी चयन प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने हेतु प्रतिबद्ध हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





