Himachalnow / नाहन
करियर अकादमी के छात्रों ने JEE MAINS में सफलता का परचम लहराया
JEE MAINS जनवरी सत्र-01 का परिणाम 11 फरवरी 2025 को घोषित किया गया। करियर अकादमी के 30 छात्रों ने 80%ile से अधिक अंक प्राप्त कर अकादमी का नाम रोशन किया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उच्चतम प्रतिशत स्कोर करने वाले छात्र
प्रणव तोमर ने 98.60%ile, अभ्युदय बंसल 98.29%ile, शौर्य राघव 98.17%ile, दिव्यांश अग्रवाल 98.04%ile प्राप्त किए।
अन्य सफल छात्र
इसके अलावा अनुभव 97.82%, अयान चौहान 97.03%, यशवर्धन सोलंकी 96.6%, अक्षज गर्ग 95.24%, नव्या 94.53%, काजल शर्मा 93.20%, लिबा अंसारी 93.11%, केशव गुप्ता 92.62%, नंदिनी ठाकुर 90.64%, अर्पित प्राशर 88.04%, रक्षिता 87.60%, आयुष भारद्वाज 86.83%, विनायक तोमर 85.48%, अभिनव 85.48% आदि छात्रों ने करियर अकादमी नाहन का नाम गौरवान्वित किया।
करियर अकादमी का योगदान
करियर अकादमी पिछले 22 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान प्रदान कर रही है। छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय करियर अकादमी के मनोज राठी और अध्यापकों को तथा अपने माता-पिता को दिया।
शिक्षा संस्थान के नेतृत्व की शुभकामनाएँ
करियर अकादमी की निदेशक मधुलिका राठी, चेयरमैन एस.एस. राठी, प्रधानाचार्य राजेश सोलंकी और मनोज राठी ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group