शिमला: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा मंदिरों से पैसा लेने के लिए जारी की गई नोटिफिकेशन को अब तक वापस नहीं लिया गया है। उन्होंने इसे सरकार की संवेदनहीनता करार दिया।
सरकार की संवेदनहीनता पर उठाए सवाल
जयराम ठाकुर ने कहा कि यदि किसी हिमाचली नागरिक को भी परेशानी होगी, तो भारतीय जनता पार्टी उसकी आवाज बनेगी।
- उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने कई योजनाओं का झूठा प्रचार किया है।
- प्रदेश में ऐसे कामों का भी श्रेय लिया जा रहा है, जिनकी शुरुआत भी नहीं हुई है।
- ठाकुर ने कहा, “सरकार कहती है कि कार्य पूरे हो गए हैं, जबकि जमीनी हकीकत कुछ और है।”
“सदन में झूठे तथ्य पेश कर रही सरकार”
नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि सरकार सदन में झूठे आंकड़े पेश कर रही है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
- 23 लाख महिलाओं की जगह सिर्फ 30 हजार महिलाओं को सम्मान निधि देकर दावा किया गया कि गारंटी पूरी हो गई है।
- उन्होंने कहा, “ढाई साल का कार्यकाल पूरा होने को है, लेकिन सरकार के पास अपना कोई भी उल्लेखनीय कार्य नहीं है।”
केंद्र प्रायोजित योजनाओं का श्रेय लेने का आरोप
जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया कि सरकार केंद्र द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का भी झूठा श्रेय ले रही है।
- उन्होंने कहा कि सरकार ने मदर टेरेसा मातृ वत्सल योजना को बंद कर उसे सुख शिक्षा योजना के रूप में पेश किया।
- वहीं, वात्सल्य योजना जैसे केंद्र प्रायोजित कार्यक्रमों की स्थिति पर भी सवाल उठाए।
“गलत फैसलों का विरोध करना विपक्ष का दायित्व”
ठाकुर ने स्पष्ट किया कि यदि सरकार कोई गलत निर्णय लेगी, तो विपक्ष उसका विरोध करेगा।
- उन्होंने कहा, “सरकार को इससे नाराज नहीं होना चाहिए क्योंकि यह विपक्ष का दायित्व है।”
- उन्होंने चेतावनी दी कि सरकार को गलत तथ्य पेश करने की आदत छोड़नी होगी, क्योंकि इससे प्रदेश का भला नहीं होगा।
जयराम ठाकुर ने सरकार को सचेत किया कि अगर गलत फैसले लिए गए, तो विपक्ष कड़ा विरोध करेगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group