Himachalnow / धर्मशाला
मोहली-धर्मशाला क्षेत्रीय अध्ययन केंद्र में कॉमर्स और इतिहास विषयों में अवसर
प्रदेश विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय अध्ययन केंद्र, मोहली-धर्मशाला में अकादमिक सत्र 2025-26 के लिए अतिथि फैकल्टी की भर्ती होने जा रही है। इस प्रक्रिया के तहत कॉमर्स विषय में तीन और इतिहास विषय में एक पद अस्थायी रूप से भरे जाएंगे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
साक्षात्कार की तिथि और पात्रता
क्षेत्रीय अध्ययन केंद्र के निदेशक कुलदीप अत्री ने जानकारी दी कि इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए साक्षात्कार 19 मार्च को आयोजित किए जाएंगे। यह प्रक्रिया सुबह 10 बजे शुरू होगी। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) और प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित न्यूनतम योग्यता मानदंडों को पूरा करना अनिवार्य होगा।
वेतन और कार्यशर्तें
चयनित अभ्यर्थियों को विश्वविद्यालय के मौजूदा नियमों के अनुसार कार्यभार सौंपा जाएगा और वेतन भी इन्हीं प्रावधानों के अनुरूप निर्धारित किया जाएगा। गौरतलब है कि यह भर्ती पूर्णतः अस्थायी होगी और केवल आगामी अकादमिक सत्र तक सीमित रहेगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group