देश में कोरोना के मामलों में फिर तेजी आई है। मंगलवार को देश में जहां करीब 25 हजार नए केस सामने आए थे। वही, आज बुधवार को यह आंकड़ा बढ़कर 37 हजार के पार चला गया है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 37,593 नए मामले सामने आए है। वहीं इस महामारी से 648 लोगों की मौत हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक कोरोना के तीन करोड़ 25 लाख 12 हजार 366 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं 4 लाख 35 हजार 758 लोगों की अब तक कोरोना से मौत हो चुकी है। बता दें कि देश में वर्तमान में रिकवरी दर 97.67 प्रतिशत है तो वही सप्ताहिक पॉजिटिविटी 1.92% है जो पिछले 61 दिनों से 3% से कम है। यदि बात दैनिक पॉजिटिविटी दर की करें तो वह 2.10% है।
आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें
Join Whatsapp Group +91 6230473841