लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Coronavirus/ हिमाचल सरकार ने कोरोना को लेकर जारी की एडवाइजरी, लोगों को….

PRIYANKA THAKUR | 23 दिसंबर 2022 at 6:57 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN / शिमला

देशों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हिमाचल सरकार भी सतर्क हो गई है। हालांकि हिमाचल में कोरोना को लेकर स्थिति अभी सामान्य है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग लगातार अपनी नजरें बनाए हुए हैं।

वहीं, आज शुक्रवार को प्रधान सचिव स्वास्थ्य की ओर से एक एडवाइजरी जारी की गई है जिसमें उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर कोविड-19 मामलों में अचानक उछाल आया है जिसका निकट भविष्य में राज्य पर प्रभाव पड़ सकता है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

ऐसे में कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करना उचित हो गया है।उन्होंने लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी है। उन्होंने लोगों को विशेष रूप से सार्वजनिक/भीड़भाड़ वाले इनडोर स्थानों में मास्क पहनना चाहिए।

हैंड सैनिटाइजेशन का इस्तेमाल करने को कहा है। सामाजिक दूरी के मानदंडों का कड़ाई से पालन किया जाना चाहिए। लोगों को कोविड वैक्सीनेशन की एहतियाती खुराक लेनी चाहिए और सामान्य सर्दी जैसे लक्षणों वाले लोगों को कोविड- 19 के लिए तुरंत आरटीपीसीआर के जरिए जांच करवानी चाहिए।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें