Himachalnow / शिमला
शिमला: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मानव भारती विश्वविद्यालय सोलन से जुड़े फर्जी डिग्री मामले में आरोपी अशोनी कंवर की 5.80 करोड़ रुपये की सात अचल संपत्तियां अटैच की हैं। यह संपत्तियां हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली में स्थित हैं।
ईडी की जांच के दौरान यह खुलासा हुआ कि मानव भारती विश्वविद्यालय के अध्यक्ष राजकुमार राणा ने अपनी पत्नी अशोनी कंवर और बेटे मंदीप राणा समेत अन्य सह आरोपियों की मदद से एजेंटों और विद्यार्थियों से पैसे लेकर फर्जी डिग्रियां बेचीं। इस घोटाले से आरोपियों ने 387 करोड़ रुपये की कमाई की।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
ईडी ने 3 एफआईआर के आधार पर जांच शुरू की थी, जिसमें आरोपियों ने विभिन्न राज्यों में अपनी अचल और चल संपत्तियां खरीदीं। इनमें से कई संपत्तियां अब अटैच कर दी गई हैं।
इस मामले में पहले भी ईडी ने 194.14 करोड़ रुपये की संपत्ति 29 जनवरी 2021 को कुर्क की थी। वहीं, 4 जनवरी 2023 को विशेष न्यायालय ने इस मामले में संज्ञान लिया। आरोपी अशोनी और मंदीप के देश छोड़ने के बाद ईडी ने इस मामले में अभियोजन शिकायत भी दायर की है।
ईडी की कार्रवाई के तहत:
- 5.80 करोड़ रुपये की संपत्तियां अटैच की गईं।
- 387 करोड़ रुपये की अवैध कमाई का खुलासा।
- अशोनी कंवर और मंदीप राणा के खिलाफ आरोप।
यह मामला मानव भारती विश्वविद्यालय के फर्जी डिग्री घोटाले की जांच को और तेज कर रहा है, जिसमें कई उच्च पदस्थ लोग शामिल हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group