लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Coronavirus/ हिमाचल में कोरोना के नए मामलों ने बढ़ाई चिंता, सक्रिय मामले…

PRIYANKA THAKUR | Jul 26, 2022 at 11:36 am

HNN / शिमला

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के नए मामलों ने एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। राज्य में 4,155 कोरोना के एक्टिव मामले हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर काफी अलर्ट है और लोगों को भी अलर्ट रहने के लिए कहा गया है।

जानकारी के अनुसार हिमाचल में सोमवार के आंकड़ों पर एक नज़र डाली जाये तो 719 लोगों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जो चिंता का विषय है। सोमवार को प्रदेश में 4,241 लोगों के सैंपल कोरोना की जांच को लिए गए थे। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार सोमवार को कुल 617 मरीजों ने कोरोना को मात दी। कोरोना के आठ मरीज अस्पतालों में दाखिल हुए हैं, जबकि 13 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841