HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना के 700 से ऊपर मामले सामने आए हैं जिससे हड़कंप मच गया है। प्रदेश में आज यानी शुक्रवार को 751 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं जबकि 413 स्वस्थ हुए हैं। हिमाचल में आज सबसे अधिक कांगड़ा में 159, मंडी में 138, शिमला में 106, चंबा में 62, हमीरपुर में 61, कुल्लू में 59, बिलासपुर में 43, ऊना में 42, सोलन में 38, सिरमौर में 27, किन्नौर में 12 और लाहौल स्पीति जिला में 4 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
हिमाचल में आज दिन तक की बात करें तो प्रदेश में अब तक दो लाख 93 हजार 018 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। जिसमें से दो लाख 85 हजार 205 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक हुए हैं। हिमाचल में अब तक 4133 लोग कोरोना के चलते मौत का शिकार हो चुके हैं। वहीं हिमाचल में मौजूदा समय में 3660 लोग कोरोना संक्रमित हैं और अपना इलाज करवा रहे हैं।