लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Coronavirus/सिरमौर में कोरोना से 6 माह की बच्ची की मौत

Published ByPRIYANKA THAKUR Date Jan 14, 2022

HNN / नाहन

जिला सिरमौर में भी कोरोना का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। अब कोरोना ग्रामीण क्षेत्रों में भी कहर बरपा रहा है। बता दे कि जिला सिरमौर में कोरोना से 6 माह की दुधमुंही नवजात बच्ची की मौत हो गई है। बच्ची की मौत से परिवार वालों पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है। जानकारी के अनुसार 6 माह की यह बच्ची उपमंडल शिलाई के ग्राम पंचायत शंखोली के गांव खाड़ी की रहने वाली थी।

बच्ची को पिछले कुछ दिनों से बुखार था, जिसके चलते परिजन उसे शिलाई अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टर ने उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया। लेकिन परिजन बच्ची को सिविल अस्पताल पांवटा साहिब लेकर गए। यहां जब बच्ची की तबीयत ज्यादा बिगड़ी तो परिजन उसे मेडिकल कॉलेज नाहन लेकर आए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उधर, डाॅ संजीव सहगल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शिशु के परिवार को आईसोलेट कर नजर रखी जा रही है। बता दे कि सिरमौर में कोरोना का आंकड़ा 700 पहुंचने वाला है। जिले में अभी एक्टिव केस 693 पहुंच गए है। पुलिस लोगो को कोरोना के प्रति जहां जागरूक कर रही है, वही , बिना मास्क घूमने वालो के चालान भी काट रही है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841