Himachalnow / नाहन
विधायक अजय सोलंकी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक
बनोग-धारक्यारी-जाबल का बाग सड़क पर एक हफ्ते के भीतर सरकारी बस सेवा शुरू होने की संभावनाएं प्रबल हो गई हैं। नाहन के विधायक अजय सोलंकी ने 5 किलोमीटर लंबी बनोग-जाबल का बाग सड़क पर बस सेवा को शुरू करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।
दरअसल, शुक्रवार को विधायक सोलंकी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान बनोग-धारक्यारी सड़क के साथ-साथ क्षेत्र की अन्य सड़कों को दुरुस्त करने को लेकर भी चर्चा की गई। सोलंकी ने कहा कि सड़कें ग्रामीण क्षेत्रों की लाइफलाइन हैं। इन सड़कों के माध्यम से किसान अपनी फसलों को मंडियों तक पहुंचा पाते हैं।
लिहाजा, किसानों को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो, इसके लिए जरूरी है कि सड़कें बेहतर हों। सोलंकी ने कहा कि पूर्व में रही भाजपा सरकार ने लोगों को सिर्फ सब्जबाग दिखाए। बनोग-धारक्यारी सड़क पर एक दिन बस को हरी झंडी दिखाकर लोगों को गुमराह किया। इसके बाद काफी अरसा बीत जाने के बाद भी लोगों को इस सड़क पर बस सेवा नसीब नहीं हो पाई।
सोलंकी ने कहा कि इस सड़क की डीपीआर तैयार हो चुकी है। बजट स्वीकृत होते ही इस सड़क की टारिंग समेत चौड़ा करने और डंगे आदि लगाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इससे पहले उन्होंने इस सड़क को बस योग्य बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए, ताकि बस सेवा शुरू हो।
बता दें कि धारक्यारी और जाबल का बाग नाहन पंचायत का हिस्सा है, लेकिन आज तक इस सड़क पर बस सेवा सुचारू नहीं हो पाई। ये सड़क भविष्य में बाईपास का कार्य करेगी। नाहन शहर में लगातार ट्रैफिक दबाव बढ़ रहा है। इससे निजात पाने के लिए इस सड़क का निर्माण भविष्य की जरूरत भी है।
ये संपर्क सड़क बनोग में एनएच 907ए से अलग निकलकर कांशीवाला में एनएच 707 को आपस में जोड़ेगी। कांशीवाला तक इस सड़क का निर्माण होना है, लेकिन जाबल का बाग से आगे अभी इसकी एलाइनमेंट नहीं हो पाई है। इसको लेकर विभागीय स्तर पर कार्य चल रहा है।
उधर, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता आलोक जनवेजा ने बताया कि विधायक के निर्देशों पर बनोग-धारक्यारी सड़क को दुरुस्त करने का कार्य शुरू कर दिया गया है।
इस सड़क के लिए 12 करोड़ रुपये की डीपीआर तैयार है। बजट मिलते ही इस सड़क को पक्का करने का कार्य शुरू हो जाएगा।
इसके अलावा सलानी-टेड़ी बरोटी-त्रिलोकपुर सड़क को पक्का किया जा चुका है। इसके साथ-साथ साढ़े तीन किलोमीटर सलानी-बांकाबाड़ा सड़क को पक्का करने का कार्य शुरू कर दिया गया है।