ब्रिटेन के बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स के तीसरे दिन भारत ने कमाल कर दिखाया है। जी हाँ, भारत को दूसरा गोल्ड मिल गया है जिससे समूचे देश में खुशी की लहर दौड़ गई है। पहले जहाँ मीराबाई चानू ने बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाया। तो वहीँ, जेरेमी लालरिनुंगा ने भी इतिहास रचते हुए भारत को दूसरा स्वर्ण पदक जिताया है। इसी तरह कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत को पांचवां मेडल हासिल हो गया है।
बता दें कि जेरेमी लालरिनुंगा ने पुरुष वेटलिफ्टिंग के 67 किलो भारवर्ग में गोल्ड मेडल जीता है। जेरेमी लालरिनुंगा ने स्नैच में रिकॉर्ड 140 किलो का वजन उठाया, वहीं क्लीन एंड जर्क में वह 160 किलो भार उठाने में सफल रहे। यानी कि उन्होंने गेम्स रिकॉर्ड बनाते हुए कुल 300 किलो वजन उठाया और स्वर्ण पदक अपने नाम किया। खास बात यह है कि कॉमनवेल्थ 2022 मे भारत को पांचों पदक अब तक वेटलिफ्टरों ने दिलाए हैं।