लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Commonwealth Games 2022: देश को मिला दूसरा गोल्ड, जेरेमी लालरिनुंगा ने जीता स्वर्ण पदक

Published BySAPNA THAKUR Date Jul 31, 2022

ब्रिटेन के बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स के तीसरे दिन भारत ने कमाल कर दिखाया है। जी हाँ, भारत को दूसरा गोल्ड मिल गया है जिससे समूचे देश में खुशी की लहर दौड़ गई है। पहले जहाँ मीराबाई चानू ने बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाया। तो वहीँ, जेरेमी लालरिनुंगा ने भी इतिहास रचते हुए भारत को दूसरा स्वर्ण पदक जिताया है। इसी तरह कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत को पांचवां मेडल हासिल हो गया है।

बता दें कि जेरेमी लालरिनुंगा ने पुरुष वेटलिफ्टिंग के 67 किलो भारवर्ग में गोल्ड मेडल जीता है। जेरेमी लालरिनुंगा ने स्नैच में रिकॉर्ड 140 किलो का वजन उठाया, वहीं क्लीन एंड जर्क में वह 160 किलो भार उठाने में सफल रहे। यानी कि उन्होंने गेम्स रिकॉर्ड बनाते हुए कुल 300 किलो वजन उठाया और स्वर्ण पदक अपने नाम किया। खास बात यह है कि कॉमनवेल्थ 2022 मे भारत को पांचों पदक अब तक वेटलिफ्टरों ने दिलाए हैं।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841