लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

CISF में हेड कांस्टेबल (ड्राइवर) के 403 पदों पर भर्ती, आवेदन 6 जून तक करें

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

नई दिल्ली

देश सेवा के इच्छुक युवाओं के लिए सुनहरा मौका, ड्राइविंग में रुचि रखने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता

कुल 403 पदों पर निकली भर्ती
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने हेड कांस्टेबल (ड्राइवर) के 403 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह एक बेहतरीन अवसर है उन युवाओं के लिए जो सरकारी सेवा में जाना चाहते हैं और ड्राइविंग कौशल रखते हैं। आवेदन प्रक्रिया 18 मई से शुरू हो चुकी है और अंतिम तिथि 6 जून 2025 निर्धारित की गई है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

शैक्षणिक योग्यता और अनुभव की शर्तें
उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास का प्रमाणपत्र होना चाहिए। इसके साथ ही खेल या एथलेटिक्स में राज्य, राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भागीदारी का अनुभव अनिवार्य है। आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन से पहले आधिकारिक वेबसाइट से सभी नियमों और पात्रता की जानकारी अवश्य पढ़ें।

आयु सीमा और छूट
इन पदों के लिए उम्मीदवार की आयु 1 अगस्त 2025 के अनुसार 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों जैसे एससी, एसटी, ओबीसी को सरकार के नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्क और भुगतान प्रक्रिया
जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये निर्धारित किया गया है, जबकि एससी, एसटी और सभी महिला उम्मीदवारों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकेगा।

चयन प्रक्रिया दो चरणों में
चयन प्रक्रिया दो चरणों में होगी। पहले चरण में ट्रायल टेस्ट, प्रोफिशिएंसी टेस्ट, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) और दस्तावेजों की जांच की जाएगी। इसके बाद मेडिकल परीक्षा आयोजित होगी। सभी चरणों को सफलतापूर्वक पार करने वाले उम्मीदवारों का चयन अंतिम मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन की प्रक्रिया
उम्मीदवार CISF की आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के समय सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करना और शुल्क का भुगतान करना जरूरी है। आवेदन जमा करने के बाद उसकी एक प्रति प्रिंट कर सुरक्षित रखें।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]