लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

आंगनवाड़ी यूनियन संगड़ाह की अध्यक्ष चुनी गईं नीलम

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

संगड़ाह

सम्मेलन में दिल्ली अधिवेशन और हड़ताल में भाग लेने का लिया फैसला

सम्मेलन का आयोजन और मुद्दों पर चर्चा
रविवार को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका यूनियन परियोजना इकाई संगड़ाह का सम्मेलन आयोजित किया गया। इसका शुभारंभ संगठन की जिला महासचिव वीना शर्मा और सीटू जिला महासचिव एवं सिरमौर दलित शोषण मुक्ति मंच के संयोजक आशीष कुमार ने किया। सम्मेलन में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की समस्याओं और उनके हकों पर विस्तार से चर्चा की गई।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

सरकार पर अनदेखी का आरोप
वीना शर्मा और आशीष कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र सरकार आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की अनदेखी कर रही है। उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार पर कोर्ट के आदेशों के बावजूद लाभ न देने का आरोप लगाया। आशीष कुमार ने कहा कि कार्यकर्ताओं ने अपने संघर्ष से जो हक हासिल किए हैं, वह उनकी कड़ी मेहनत और एकजुटता का परिणाम हैं।

परियोजना कमेटी का गठन
सम्मेलन में 10 सर्कल से आई कार्यकर्ताओं ने 41 सदस्यीय परियोजना कमेटी का चयन किया। इसमें नीलम को सर्वसम्मति से अध्यक्ष, शीला को महासचिव, धन्वंती को कोषाध्यक्ष, और वीना, सरोज, ज्योति व अनुराधा को उपाध्यक्ष चुना गया। कांता देवी, ज्योति, किरण और नीलम को सहसचिव बनाया गया।

दिल्ली अधिवेशन और हड़ताल में भाग लेने का फैसला
सम्मेलन में आगामी फरवरी में होने वाले दिल्ली अधिवेशन और मार्च में प्रस्तावित हड़ताल में बढ़-चढ़कर भाग लेने का निर्णय लिया गया। यह निर्णय संगड़ाह प्रोजेक्ट यूनिट की एकजुटता और उनके संघर्षों को मजबूत करने के लिए लिया गया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें