Himachalnow / नाहन
नाहन में जागरूकता शिविर, नागरिकों को सब्सिडी छोड़ने का आग्रह
सब्सिडी छोड़ो अभियान का महत्व
हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड के बिजली बिलों में सब्सिडी छोड़ने संबंधी अभियान के तहत नाहन में जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर की अध्यक्षता स्थानीय विधायक अजय सोलंकी ने की। उन्होंने जनसमूह को संबोधित करते हुए बताया कि यह अभियान स्वैच्छिक है, जिसमें उपभोक्ता अपनी मर्जी से सब्सिडी छोड़कर सरकार के आर्थिक सशक्तिकरण प्रयासों का हिस्सा बन सकते हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
विधायक ने स्वयं छोड़ी सब्सिडी
अजय सोलंकी ने स्वयं बिजली सब्सिडी छोड़ने की पहल की और अन्य नागरिकों से भी इस अभियान से जुड़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रदेश अब समग्र और आर्थिक विकास की ओर बढ़ रहा है, और ऐसी योजनाएं आमजन की सरकार के साथ सहभागिता को दर्शाती हैं।
100 उपभोक्ताओं ने भरे सब्सिडी छोड़ने के फॉर्म
नाहन विद्युत वृत के अधीक्षण अभियंता दर्शन सिंह ठाकुर ने जानकारी दी कि आज करीब 100 उपभोक्ताओं ने मुख्यमंत्री की अपील पर सब्सिडी छोड़ने के फॉर्म भरे। इससे सरकार की आर्थिक स्थिति और हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड को मजबूती मिलेगी।
कार्यक्रम में मौजूद गणमान्य व्यक्ति
इस अवसर पर कांग्रेस मंडल अध्यक्ष ज्ञान चंद, स्थानीय पार्षद राकेश गर्ग, युवा कांग्रेस नेता बबलू पराशर, प्रमोद, रोड सेफ्टी क्लब के प्रधान नरेंद्र तोमर, बिजली बोर्ड के अतिरिक्त निदेशक एवं सलाहकार अनुराग पराशर, उपनिदेशक शिक्षा राजीव ठाकुर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति और उपभोक्ता उपस्थित रहे।
permalink english title MLA Ajay Solanki Leaves Electricity Subsidy, Urges Citizens to Join the Initiative
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group