सरकार ने लिया सही फैसला बोले नसीम मोहम्मद दीदान
हिमाचल नाऊ न्यूज़ नाहन
हिमाचल प्रदेश वक्फ बोर्ड में जिला सिरमौर को प्रतिनिधित्व मिलने से जिला के समूचे मुस्लिम वर्ग में ख़ुशी की लहर दौड़ गई है। मिश्रवाला, पांवटा साहिब निवासी मोहम्मद नासिर रावत को वक्फ बोर्ड का अध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर यह उत्साह देखा जा रहा है।
ऑल हिमाचल मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी (AHMWS) के मुख्य सलाहकार नसीम दीदान ने सिरमौर जिले सहित प्रदेश के तमाम मुस्लिम वर्ग की ओर से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का हार्दिक आभार व्यक्त किया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
नसीम दीदान ने इस नियुक्ति को बड़ा सराहनीय कदम बताते हुए कहा कि नासिर रावत को वक्फ बोर्ड का अध्यक्ष बनाया जाना समुदाय के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। दीदान ने नासिर रावत को उनकी इस नई और बड़ी जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि नासिर रावत प्रदेश के मुस्लिम वर्ग के हितों को लेकर जो कार्य पिछले कई समय से लंबित पड़े हैं, उनका शीघ्र समाधान करवाएंगे और बोर्ड के कार्यों को तेज़ी प्रदान करेंगे।
सोसाईटी और समुदाय को विश्वास है कि नए अध्यक्ष के नेतृत्व में वक्फ बोर्ड की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता आएगी और सभी योजनाएँ सुचारु रूप से आगे बढ़ेंगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





