लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस


ACCIDENT / देर रात चौपाल के दत्ताकांडी में सड़क हादसा , कार खाई में गिरने से तीन युवक गंभीर रूप से घायल

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

ACCIDENT : यह हादसा तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के कारण हुआ, स्थानीय लोगों ने राहत और बचाव में निभाई बड़ी भूमिका।

चौपाल (शिमला)

कार खाई में गिरने से हुआ हादसा
शिमला जिला के चौपाल उपमंडल के अंतर्गत दत्ताकांडी क्षेत्र में देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया। एक निजी कार जब झीकणीपुल से चौपाल की ओर आ रही थी, तभी चालक ने नियंत्रण खो दिया और वाहन करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। कार में सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

तीनों युवकों की पहचान और स्थिति
हादसे में घायल युवकों की पहचान दिग्विजय सिंह निवासी गांव राकसा, शनी पुत्र श्याम सिंह निवासी देहा और एरिक मेहता पुत्र सुरेश मेहता निवासी शीला, देहा के रूप में हुई है। कार चला रहा युवक दिग्विजय सिंह बताया जा रहा है। वाहन की रफ्तार तेज थी और लापरवाही से गाड़ी चलाई जा रही थी, जिससे दुर्घटना हुई।

स्थानीय लोगों ने निभाई अहम भूमिका
दुर्घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत राहत कार्य शुरू किया। घायलों को खाई से बाहर निकाला गया और 108 एंबुलेंस की सहायता से सिविल अस्पताल चौपाल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को गंभीर हालत में शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (IGMC) रेफर कर दिया गया।

पुलिस ने किया मामला दर्ज, जांच जारी
चौपाल पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 281 और 125(ए) के अंतर्गत मामला दर्ज किया है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है और तीनों घायलों की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]