ACCIDENT : घटना रात के समय हुई जब युवक जीप से अपने घर लौट रहे थे। गलू नामक स्थान पर अचानक मोड़ पर वाहन अनियंत्रित होकर करीब 900 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। सुबह होते ही स्थानीय लोगों ने जब खाई में जीप देखी तो पुलिस को सूचना दी गई।
शिमला
900 मीटर गहरी खाई में गिरी जीप, मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने दी सूचना
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जलोग-गढेरी मार्ग पर देर रात एक दर्दनाक हादसे में दो युवकों की जान चली गई। रात को दोनों युवक जीप (HP 63C-0807) से घर लौट रहे थे। गलू के पास एक तीखे मोड़ पर वाहन अचानक अनियंत्रित हो गया और गहरी खाई में गिर गया। हादसे की जानकारी सुबह तब मिली जब स्थानीय लोगों ने खाई में वाहन देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
घटनास्थल पर पहुंचने में लगी भारी मशक्कत, शवों को निकाला सड़क तक
जलोग पुलिस चौकी को जैसे ही सूचना मिली, टीम तुरंत मौके पर पहुंची। लेकिन 900 मीटर गहरी खाई के कारण घटनास्थल तक पहुंचने में काफी दिक्कतें आईं। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस टीम ने दोनों शवों को खाई से निकालकर सड़क तक पहुंचाया। इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए सुन्नी अस्पताल भेजा गया।
पोस्टमार्टम के बाद शव सौंपे गए परिजनों को, जांच जारी
पोस्टमार्टम प्रक्रिया पूरी होने के बाद दोनों शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक तौर पर यह हादसा वाहन के नियंत्रण खोने की वजह से हुआ बताया जा रहा है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group