HNN/शिमला
शिमला में एक छात्रा के साथ एचआरटीसी बस में छेड़खानी का मामला सामने आया है। पीड़िता ने पुलिस को शिकायत में बताया कि वह शिमला से करसोग जाने वाली एचआरटीसी बस में सवार थी, जब दो आरोपितों ने उसके साथ छेड़खानी और अश्लील हरकतें कीं। आरोपितों में से एक एचआरटीसी का चालक और दूसरा मैकेनिक है।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके विरुद्ध छेड़खानी व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपितों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 75(2), 78(2), 3(5) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
यह मामला शिमला में छात्राओं से छेड़छाड़ की बढ़ती घटनाओं के बीच सामने आया है। पिछले पांच दिनों में तीन छात्राओं से छेड़छाड़ की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है और उन पर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group