HNN/ बिलासपुर
एस.आई.एस. सिक्योरिटी, बिलासपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्डस के 100 पदों के लिए 13 फरवरी 2023 को उप-रोजगार कार्यालय श्री नयनादेवी जी में प्रातः 10.30 बजे से कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जायेगा। जिसके लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं या दस जमा दो का पास होना आवश्यक है।
यह जानकारी जिला रोजगार आधिकारी राजेश मैहता बिलासपुर ने दी। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए केवल पुरूष ही भाग ले सकेंगे। उम्मीदवार की न्यूनतम उंचाई 168 सैंटीमीटर एवं वजन 54 किलोग्राम होना चाहिए तथा उम्मीदवार की आयु 21 से 37 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।
मैहता ने बताया कि उम्मीदवार अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजों सहित 13 फरवरी को उप-रोजगार कार्यालय श्री नयनादेवी जी में पहुंच कर भाग ले सकते है। अधिक जानकारी के लिए एस.आई.एस. सिक्योरिटी बिलासपुर के अधिकारी 8558062252 पर संपर्क कर सकते हैं।