HNN / शिमला
हिमाचल प्रदेश में शातिरों के हौसले दिन-प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे हैं। पहले जहाँ साइबर अपराधियों ने अधिकारियों और पूर्व भाजपा मंत्रियों के फर्जी अकाउंट बनाकर पैसों की डिमांड की थी। तो वहीं, अब इन्होंने हिमाचल के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के नाम पर एक फर्जी अकाउंट बनाया और पैसों की डिमांड की।
जब राज्यपाल को इसका पता चला तो उन्होंने खुद फेसबुक पर लोगों से अपील की कि वे इन फर्जी खातों को नजरअंदाज करें और किसी को भी पैसे ना दे। इसके साथ ही राज्यपाल ने पुलिस को इसकी सूचना दी। उधर, एएसपी साइबर क्राइम भूपिंद्र नेगी ने बताया कि राज्यपाल के नाम से फर्जी खाते के मामले को लेकर फेसबुक को लिखित में पत्र भेजा गया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इसमें साइबर अपराधी का नाम और पता बताने के लिए कहा गया है। साथ ही फर्जी खाते को ब्लॉक करने की बात कही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group