HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश की राजधानी के ठियोग में शातिरों ने पहले नौकर को बंधक बनाया और उसके बाद लाखों रुपए के आभूषणों सहित नकदी ले उड़े। इतना ही नहीं आरोपियों ने उक्त नौकर की पिटाई तक कर डाली। वही सूचना मिलने के बाद ठियोग पुलिस की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 392 के तहत केस दर्ज किया है।
इसके साथ ही पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है ताकि आरोपियों को पकड़ा जा सके। शातिरों ने घर में हुई चोरी की वारदात को उस वक्त अंजाम दिया जब परिवार के सदस्य बाहर गए हुए थे। घर में नौकर ही मौजूद था। इस दौरान शातिरों ने पहले चक्कर बहादुर को बंधक बनाया और उसके बाद वह घर से 17000 रुपए नकद, सोने के गहने सहित अन्य सामान उड़ा ले गए।
उधर, घर में हुई चोरी की शिकायत जैसे ही रमेश ठाकुर को मिली तो वह वापस लौट आए। जिसके बाद वह पुलिस थाना पहुंचे और शिकायत दर्ज करवाई।