HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में कल से एक बार फिर मौसम करवट बदलने वाला है जिससे पहाड़ों पर बर्फबारी तो कई क्षेत्रों में बारिश की संभावना जताई गई है। बड़ी बात यह है कि 8 दिसंबर को प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना होनी है। ऐसे में 8 दिसंबर को होने जा रही मतगणना में मौसम खलल डाल सकता है।
मौसम विभाग केंद्र द्वारा जारी किए गए ताजा पूर्वानुमान के तहत प्रदेश में कल यानी 7 दिसंबर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। 8 और 9 दिसंबर को प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों किन्नौर और लाहौल-स्पीति में बर्फबारी और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा में बारिश के आसार हैं। मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में सुबह और शाम के समय धुंध छाए रहने का येलो अलर्ट जारी हुआ है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group