लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

शिलाई कॉलेज के छात्रों ने हासिल की उपकरणों के इस्तेमाल एवं आपदा प्रबंधन से संबंधित जानकारी

SAPNA THAKUR | 13 अप्रैल 2022 at 5:30 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ शिलाई

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की 14वीं बटालियन, आरआरसी नालागढ़ ने आज जिला सिरमौर के उप मंडल शिलाई के भूस्खलन संवेदनशील व बाढ़ संभावित क्षेत्र का दौरा किया।

बटालियन ने जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सिरमौर व राजकिय डिग्री कॉलेज शिलाई के सहयोग से राजकिय डिग्री कॉलेज शिलाई में आपदा के दौरान खोज एवं बचाव कार्य में इस्तेमाल आने वाले विभिन्न प्रकार के उपकरणों, लाइफबोट्स, कंक्रीट कटर, वुड कटर एवं इसके साथ ही तरह-तरह के आधुनिक उपकरणों की प्रदर्शनी लगाई।

इतना ही नहीं इस दौरान कॉलेज के लगभग 150 छात्रों को उपकरणों के इस्तेमाल एवं आपदा प्रबंधन से संबंधित जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर उप-मंडल अधिकारी (सिविल) सुरेश कुमार, राजकिय डिग्री कॉलेज संगड़ाह से प्रिंसिपल यशपाल सिंह तोमर, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सिरमौर से अरविंद चौहान व भूपेंद्र सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841