लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

एक दिन एक गांव कार्यक्रम के तहत सत्ती ने किया पेयजल योजना का शुभारंभ

PRIYANKA THAKUR | 13 अप्रैल 2022 at 2:46 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN / वीरेंद्र बन्याल, ऊना

छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने एक दिन एक गांव कार्यक्रम के तहत वार्ड नंबर 10 स्थित बैहली मोेहल्ला में 47.50 लाख रुपये से निर्मित पेयजल योजना का पूजा अर्चना के साथ विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि इस पेयजल योजना से वार्ड नंबर 10 के लगभग 3500 लाभार्थियों को पेयजल आपूति सुनिश्चित होगी।

उन्होंने बताया कि इस पेयजल योजना के जल भंडारण टैंक की क्षमता 1.40 लाख लीटर है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र को काफी समय से पेयजल आपूर्ति में समस्या का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन अब इस योजना के बनने से वार्ड नंबर 10 को पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध हो पाएगा। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत हर घर को नल से पेयजल की सुविधा प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत ऊना विधानसभा क्षेत्र के तहत 7888 परिवारों को जल से नल उपलब्ध करवाया गया है।

उन्होंने इस पेयजल योजना के तहत नलकूप लगाने के लिए देसराज और जल भंडारण टैंक के लिए शाम लाल व चिरंजी लाल द्वारा भूमि दान करने के लिए उनका आभार व्यक्त करते हुए सम्मानित किया।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841