HNN/ काँगड़ा
जिला में बिजली चोरी करने पर विभाग ने शिकंजा कसते हुए 12 मामले पकड़े और लाखों रुपए का जुर्माना अर्जित किया है। विभाग की टीम ने मात्र 3 महीनों में इस कार्यवाही को अंजाम दिया है।
अधिक जानकारी देते हुए विद्युत मंडल शाहपुर के अधीक्षण अभियंता पुनीत ने कहा कि विभाग ने बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं पर नकेल कसी है। बताया कि पिछले 3 महीनों में शाहपुर मंडल में 12 विद्युत चोरी के मामले पकडे गए।
इस दौरान उक्त आरोपियों से एक लाख से अधिक की जुर्माना राशि वसूल की गई। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा मामला शाहपुर उपमंडल के एस.डी.ओ. जसवीर सिंह ने पकड़ा है, जिसमें बिजली चोरी के मामले में एक आटा चक्की वाले से 35000 रुपए वसूल किए।
उन्होंने कहा कि बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा।