लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

देश में रिकवरी रेट बढ़कर 98.03 प्रतिशत पहुँची

Published BySAPNA THAKUR Date Feb 17, 2022

देश का रिकवरी रेट बढ़कर 98.03 प्रतिशत हो गया है। इसके अलावा कोरोना वायरस के मामलों में पिछले 24 घंटे में मामूली उछाल देखने को मिला है। कोरोना के आज 30 हजार 757 नए मामले सामने आए है। यह नंबर बुधवार के मुकाबले 0.5 फीसदी कम है। पिछले 24 घंटे में 541 मरीजों ने संक्रमण के कारण जान गंवाई है।

तो वहीं, 67,538 मरीज ठीक हुए हैं। देश में अब 3.32 लाख एक्टिव केस हैं। पिछले 24 घंटों में एक्टिव केस में 37.32 हजार मामलों की गिरावट आई है। इसके साथ ही अब तक देशभर में आने वाले कोरोना केस की संख्या 4.27 करोड़ से ज्यादा हो गई है। इसमें से 4.19 करोड़ से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841