लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

ट्रक की टक्कर से सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य की दर्दनाक मौत

SAPNA THAKUR | 15 फ़रवरी 2022 at 11:06 am

HNN/ ऊना

ऊना जिले के अंब बाजार में एक ट्रक ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी जिसके चलते सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद उसे अंब अस्पताल से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रेफर किया गया परंतु उससे पहले ही बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया।

वहीं पुलिस द्वारा शव का क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है और आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 75 वर्षीय सुरजीत सिंह निवासी राम नगर नकड़ोह स्कूटी पर सवार होकर अम्ब चौक से नैहरियां रोड की तरफ जा रहा था।

इसी दौरान अचानक ही तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हुआ जिसके बाद उसे स्थानीय लोगों द्वारा उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। उधर, थाना प्रभारी अम्ब आशीष पठानिया ने खबर की पुष्टि की है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841