लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

कलाकारों ने युवाओं को दी हिमाचल पुष्प क्रांति योजना की जानकारी, कहा…

PRIYANKA THAKUR | 18 दिसंबर 2021 at 11:13 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

नाहन व रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र में लोगों को समझाई प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाएं

HNN / नाहन

 सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कलाकारों ने जिला सिरमौर के नाहन विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत फतेहपुर व हरीपुर खोल में युवाओं को हिमाचल पुष्प क्रांति योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आज फूलों की खेती एक अच्छा कारोबार साबित हो रहा है। इसके लिए प्रदेश सरकार पॉलीहाउस, पंखे व पैड आदि लगाने के लिए 85 प्रतिशत का उपदान तथा पौध सामग्री के लिए 50 प्रतिशत का उपदान दे रही है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इस दौरान कलाकारों ने ’’जो बात कही हमने, उसे तुम भी समझ लेना, करना न नशा कोई, ये सबको बता देने’’ गीत के माध्यम से युवाओं को नशे से दूर रहने का दिया। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि यदि वह युवा पीढ़ी को नशे की प्रवृति से बचाना चाहते हैं तो ग्रामीण स्तर पर नशा निवारण समितियों का गठन करें व नशे के कारोबारियों की सूचना पुलिस को दें।

इस कार्यक्रम के दौरान कलाकारों ने स्थानीय भाषा में नाटक भी प्रस्तुत किया जिससे लोगों के मनोरंजन के साथ-साथ उन्हें प्रदेश सरकार की विभिन्न विभागों के माध्यम से चल रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी। उन्होंने नाटक में महिला पात्र के माध्यम से मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ऐसा कोई भी परिवार जिसके पास गैस का कनेक्शन नहीं है, उसे इस योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन व सिलेंडर दिया जा रहा है।

इसी प्रकार, आज रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत ददाहु व जामू कोटी में भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में ग्राम पंचायत ददाहु के प्रधान पंकज गर्ग, जामूकोटी के प्रधान दीपराम व फतेहपुर की प्रधान तारा देवी के अलावा स्थानीय लोगों ने भाग लिया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]