लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

मुख्यमंत्री स्वावलंबन के 50 मामलों में 10.94 करोड़ रूपए की स्वीकृति

PRIYANKA THAKUR | 8 दिसंबर 2021 at 12:33 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN / काँगड़ा

 अतिरिक्त उपायुक्त राहुल कुमार की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के अंतर्गत जिला उद्योग केंद्र धर्मशाला में जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया। बैठक में महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र राजेश कुमार तथा मुख्य प्रबंधक पंजाब नैशनल बैंक कंवलदीप सिंह खेड़ा उपस्थित रहे। बैठक में योजना के अंतर्गत कुल 61 मामले प्राप्त हुए, जिसमे से 50 मामलों में 10.94 करोड़ लागत की स्वीकृति प्रदान की गयी।

योजना के अंतर्गत अनेक नये प्रस्ताव प्राप्त हुए जिनमे मुख्यतः डेंटल क्लीनिक, बेकरी, पेट्रोल पम्प, प्लास्टिक निर्मित पेवर ब्लाक टाइल्स इत्यादि शामिल हैं। इसके अलावा अन्य गतिविधियों में कैम्पिंग साइट्स, होटल, शॅापिंग मॉल, रेस्टोरेंट भी शामिल हैं। मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना में 18 से 45 वर्ष आयु के हिमाचली स्थायी निवासी युवक तथा 18 से 50 वर्ष तक कि महिलाएं, एक करोड़ रूपए की परियोजना लागत पर 60 लाख तक के लोन पर क्रमशः 25 तथा 30 प्रतिशत तथा विधवाएं 35 प्रतिशत अनुदान के लिए पात्र हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इस योजना के द्वारा प्रदेश सरकार ज़िले के अधिकतम बेेरोज़गार युवकों एवं युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास कर रही है। हाल ही में प्रदेश सरकार द्वारा इस स्कीम के अंतर्गत कुछ नयी परियोजनाओं को शामिल किया गया है, जिसमे मुख्यतः एम्बुलेंस, ईवी चार्जिंग स्टेशन, पेट्रोल पंप, ऑक्सीजन टैंकर, सर्वेयर यूनिट्स, एग्रो टूरिज्म, टिश्यू कल्चर, दुग्ध उत्पाद के लिए कोल्ड स्टोरेज़, डेयरी फार्मिंग इत्यादि शामिल हैं।

इसके अलावा विभाग सभी आवेदकों को किसी भी प्रकार के एजेंट अथवा अनाधिकृत संस्था के ठगी अथवा लेनदेन से बचने हेतू सचेत करता है। विभाग द्वारा कोई भी एजेंट अथवा संस्था इस योजना के अंतर्गत सेवाएँ देने हेतू मान्य नहीं है। अधिक जानकारी के लिए आवेदक दूरभाष संख्या 01892-223242 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]