लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष मनीष ठाकुर को पंजाब चुनाव में मिली अहम जिम्मेवारी

PRIYANKA THAKUR | 7 दिसंबर 2021 at 3:07 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN / शिमला

पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व पदाधिकारियों को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से जिलावार महत्वपूर्ण जिम्मेवारी दी गई है। जिसमे पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनीष ठाकुर को जिला जालंदर ग्रामीण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इससे पहले हिमाचल प्रदेश के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष मनीष ठाकुर को हिमाचल प्रदेश उपचुनावों में भी अहम जिम्मेदारी सौंपी गयी थी, जिसमें युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस के लिए कार्य किया।

पंजाब में होने वाले चुनावों में कांग्रेस नेतृत्व द्वारा हिमाचल के युवा नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी है। जिसमे विजय चौहान को जिला मोगा, गोविंद शर्मा को जालंदर शहर ,मनोज पठानिया को जिला पठानकोट, विजय इंदर करण को जिला गुरदासपुर, अनिल शर्मा को जिला रूपनगर, नरेश दासटा को जिला कपूरथला, इंतजार अली को मलेरकोटला, संजय ठाकुर को पटियाला ग्रामीण, सुधीर सुमन को जिला फतेहगढ़ साहिब, सुमित शर्मा को जिला होशियारपुर की जिम्मेवारी दी गई है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

ये सभी कार्यकर्ता युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष मनीष ठाकुर की टीम के माने जाते है और पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनावों में मनीष ठाकुर के साथ मिलकर कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों के लिए कार्य करेंगे व सभी साथी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की मजबूती और चुनाव में किस तरह से प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करनी है उसको लेकर जमीनी स्तर पर रणनीति तैयार करेंगे। पहली बार कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व ने इतनी अहम जिम्मेदारी युवा साथियों को दी है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]