HNN/ बद्दी
मुंबई से बद्दी कंपनी के काम से आए एक उद्योग कर्मी ने होटल के कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। मृतक ने मफलर का फंदा बनाया और पंखे के हुक के साथ उसे बांध कर फंदे पर झूल गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को फंदे से नीचे उतारा।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार कमरे में उसकी फंदे पर झूलती लाश को देखकर होटल कर्मियों ने तुरंत बद्दी पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने घटनास्थल का रूख किया और शव को नीचे उतारकर मौत के कारणों की पड़ताल शुरू कर दी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
मृतक की पहचान अजीत कुमार(28) पुत्र देवी दास, जिला आजमगढ़, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है जो कि कंपनी के काम से बीती 24 नवंबर को मुंबई से बद्दी आया था। मृतक बद्दी के अमर होटल के कमरा नंबर 302 में ठहरा हुआ था। उसे बीते बुधवार की शाम आखिरी बार होटल के कमरे में देखा गया था उसके बाद गुरूवार को उसकी फंदे पर लाश लटकी मिली।
उधर, डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मामला दर्ज करके मौत के कारणों की पड़ताल शुरू कर दी है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group