लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हिमाचल गौरव सम्मान से नवाजे राजगढ़ के युवा पत्रकार विकल्प ठाकुर और राजकुमार सूद

PRIYANKA THAKUR | 17 नवंबर 2021 at 3:50 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN / राजगढ़

शनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्टस (इंडिया ) द्वारा ऊना में आयोजित राज्य स्तरीय वार्षिक अधिवेशन के अवसर पर राजगढ़ के युवा पत्रकार विकल्प ठाकुर और राजकुमार सूद को हिमाचल गौरव सम्मान से नवाजा गया। बता दें कि नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्टस के 50 वर्ष पूरे होने पर प्रेस दिवस के उपलक्ष्य पर अपना स्थापना दिवस मनाया गया, जिसमें पूरे प्रदेश के 250 से अधिक पत्रकारों ने भाग लिया था। कार्यक्रम के मुख्यातिथि हि.प्र योजना बोर्ड के अध्यक्ष सतपाल सत्ती रहे । इस मौके पर एनयूजे इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी बतौर कार्यक्रम अध्यक्ष मौजूद रहे।

बता दें कि राजकुमार सूद द्वारा वेब टीवी, पत्रकारिता के अतिरिक्त समाजिक क्षेत्र में दिए गए उल्लेखनीय योगदान के चलते एनयूजे इंडिया द्वारा हिमाचल गौरव पुरस्कार से विभूषित किया गया। राजकुमार सूद का पत्रकारिता के अतिरिक्त गरीब व असहाय लोगों की सेवा और सहायता में अतुलनीय योगदान रहा है। इनके द्वारा वर्ष 2020 में संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान 350 से अधिक गरीब व जरूरतमंद लोगों को मुफ्त राश्न प्रदान करके एक समाज सेवा का एक अनूठा उदाहरण पेश किया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इनके द्वारा पबियाना स्कूल में एक कमरे के निर्माण के लिए धनराशि उपलब्ध करवाई गई। यही नहीं इनके द्वारा लानाचेता स्कूल में एक कंप्यूटर और छात्राओं के लिए शौचालय निर्माण के लिए अपने निजी खाता से धनराशि उपलब्ध करवाई गई । राजकुमार सूद द्वारा कांगड़ा के बड़ागांव में एक परिवार के अपंग बेटे के इलाज पर बीते चार वर्षाें से सारा खर्चा प्रदान किया जा रहा है । इसी प्रकार इनके द्वारा नौहराधार के एक गरीब परिवार को गोद लिया गया है जिनके परिवार के मुखिया बीते तीन वर्षों से बिस्तर पर है उनका सारा खर्चा राजकुमार सूद द्वारा वहन किया जा रहा है।

इनका कहना है कि गरीब व जरूरतमंद लोगों की सेवा व सहायता करके उनके दिल को बहुत सकून मिलता है और भविष्य में भी समाज के उपेक्षित वर्ग के उत्थान के लिए सदैव प्रयासरत रहेगें। इसके अतिरिक्त विकल्प ठाकुर राजगढ़ क्षेत्र के युवा समाजसेवी और तेज तर्रार पत्रकर हैं। वो युवान फाउंडेशन नामक संगठन से जुड़े हैं जो सिरमौर क्षेत्र में सेवा और जागरूकता कार्यों में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। विकल्प और उनके साथी क्षेत्र के युवाओ को नशे और अन्य व्यसनों से छुटकारा दिलाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

इसके अतिरिक्त उनके द्वारा राजगढ़ क्षेत्र में एक सार्वजनिक पुस्तकालय भी खोला गया हैं । जो निःशुल्क छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवा रहे हैं । राजकुमार और विकल्प ने इस अवसर पर एनयूजे के प्रांत अध्यक्ष रणेश राणा , राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य हरदेव भारद्वाज और कार्यक्रम संयोजन गोपाल दत्त शर्मा का आभार व्यक्त किया ।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें