लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

ऊर्जा मंत्री इतने नवम्बर को जामु कोटी में आयोजित जन मंच की करेंगे अध्यक्षता

PRIYANKA THAKUR | 17 नवंबर 2021 at 11:05 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN / नाहन

 बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी रविवार 21 नवम्बर, 2021 को रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के विकास खण्ड संगड़ाह की ग्राम पंचायत जामु कोटी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जामु कोटी में आयोजित होने वाले जन मंच कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।

यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने दी। उन्होंने बताया कि जनमंच में जामु कोटी के साथ लगती 11 अन्य ग्राम पंचायतें जिनमें छोऊ बोघर, कोटी धीमान, भाटगढ़, खाला क्यार, जड़ग, खूड द्राबिल, बाउनल काकोग, रजाना, माईना गढ़ेल, गनोग, दाना घाटों के अतिरिक्त विकास खण्ड नाहन की 05 ग्राम पंचायतें जिनमें ददाहू, कटाह शीतला, कमलाड़, पनार तथा दीद बगड़ शामिल हैं, के लोगों की समस्याओं का मौके पर निदान किया जाएगा। 

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें