लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

ड्रॉन कैमरे से चलाया गया सर्च ऑपरेशन भी नाकाम

PRIYANKA THAKUR | 17 नवंबर 2021 at 10:43 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

सौ से ज्यादा लोंगो के साथ संगड़ाह पुलिस भी रेस्क्यू ऑपरेशन मे जुटी

HNN / संगड़ाह

उपमंडल संगड़ाह के गांव गेहल से रविवार को लापता युवक का अभी तक कोई पता नही चल सका। मंगलवार को सौ से अधिक स्थानीय लोगों के साथ-साथ ड्रोन कैमरे से भी रेस्क्यू अथवा सर्च ऑपरेशन चलाया गया, मगर कामयाबी नहीं मिली। पुलिस द्वारा बताई गई मोबाइल लोकेशन पर भी वह नही मिला। रविवार से लापता युवक अनूप के परिजनों द्वारा गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाए जाने के बाद पुलिस कर्मी भी लगातार उसकी तलाश कर रहे हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

यह भी आशंका जताई जा रही है कि 24 वर्षीय अनूप कही भाग गया हो, हालांकि जंगली जानवरों के हमले, ठंड व गिरने की संभावना से भी लोग डरे हुए हैं।‌ परिजनों के मुताबिक अनूप रविवार को बैल चराने जंगल में गया हुआ था और वह जब रात तक नहीं लौटा तो उन्होने तलाश शुरू कर दी।

ग्रामीणों ने बताया कि बैल शाम को खुद ही वापस आ गए और अनुप के पास मौजूद खाली बोरी भी जंगल मे मिली है। परिजनों ने लोगों से अपील की है कि, यदि उक्त युवक कहीं दिखे तो उन्हे अथवा पुलिस को इसकी सूचना दें।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें