HNN / कुल्लू
जिला के प्रवेश द्वार के साथ लगते शमशी में स्थित नामी होटल जेजे रिजॉर्टस में पुलिस ने छापामारी कर एक कमरे में जुआ खेलते हुए नौ जुआरियों को रंगे हाथो पकड़ा है। इस दौरान इनके पास से पुलिस ने 1 लाख 18 हजार पांच सौ की नकदी भी बरामद की हैं।
जानकारी अनुसार भुंतर थाने के नये एसएचओ सुनील कुमार को बीती रात गोपनीय सूचना मिली कि होटल जेजे रिजॉर्टस में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही एसएचओ ने पुलिस दल के साथ होटल में पहुंचे और कमरा नंबर 401 में दबिश दी। इस दौरान कमरे में नौ लोग जुआ खेलते हुए पाये गए।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
आरोपियों की पहचान 32 वर्षीय हितेश निवासी पंडोह मंडी, 48 वर्षीय दुनीचंद निवासी चौंग जलुग्रां कुल्लू, 32 वर्षीय दया ठाकुर निवासी सरोआ कांढी चच्योट मंडी, 45 वर्षीय सुंदर ठाकुर निवासी टकोली औट मंडी, 38 वर्षीय खूबराम व 28 वर्षीय पुरनगीर दोनों निवासी सोझा पंडोह मंडी, 39 वर्षीय चौबेराम निवासी पीज कुल्लू, 34 वर्षीय दीपक शर्मा निवासी नागधार देयोरी मंडी व 41 वर्षीय योगराज निवासी भुटी कालोनी कुल्लू के तौर पर हुई है। वही , पुलिस ने सभी जुआरियों के खिलाफ गैंबलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group