HNN / सोलन
अखिल भारतीय विधिक जागरूकता एवं आउटरीच अभियान के तहत जन-जन तक निःशुल्क विधिक सेवाओं के लाभ पंहुचाने के लिए 02 अक्तूबर, 2021 से कार्यान्वित किया जा रहे कार्यक्रम आज विधिवत रूप से सम्पन्न हो गए। इस अवसर पर सोलन में आज अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोलन के सचिव कपिल शर्मा के नेतृत्व में प्रभात फेरी का आयोजन किया गया।
कपिल शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि आउटरीच अभियान के अन्तर्गत सोनल जिला की सभी 240 ग्राम पंचायतों तक पंहुचकर जन-जन को निःशुल्क विधिक सेवा सहित विभिन्न कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि संविधान सभी नागरिकों को समान अधिकार प्रदान करता है तथा इस दिशा में जागरूकता सभी के लिए आवश्यक है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उन्होंने इस अवसर पर छात्रों का आह्वान किया कि वे अपने आस-पास लोगों को निःशुल्क विधिक सेवा सहित लोक अदालत के विषय में जागरूक बनाएं। इस अवसर पर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की प्रशिक्षक रीना कुमारी एवं रितु चौहान तथा आई.टी.आई के छात्रों सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group