लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

पागल कुत्तों का आतंक, 2 दिन में 22 लोगों पर किया हमला

SAPNA THAKUR | 13 नवंबर 2021 at 3:39 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ नाहन

जिला सिरमौर में इन दिनों पागल कुत्तों का आतंक दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। पागल कुत्ते आए दिन लोगों पर हमला कर उन्हें बुरी तरह लहूलुहान कर रहे हैं। पागल कुत्तों का आतंक लोगों में इस कदर है कि उनका घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है। लोगों द्वारा प्रशासन से पागल कुत्तों को जल्द से जल्द पकड़ने की गुहार लगाई है ताकि इन्हें इनसे निजात मिल सके।

बता दे कि श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र से सटे ददाहू में 2 दिनों के भीतर ही पागल कुत्तों ने 22 लोगों पर हमला किया है। कुत्तों के हमले से लहूलुहान हुए लोगों को सिविल अस्पताल ददाहू में उपचार दिलवाया गया। हालांकि, इनमें से एक कुत्ते को तो मार दिया गया जबकि अभी भी कुछ पागल कुत्ते क्षेत्र में घूम रहे हैं जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उधर, जानकारी देते हुए सिविल अस्पताल के चिकित्सक डॉ अमनप्रीत ने बताया कि हमारे पास ऐसे 22 लोग उपचार करवाने आए थे जिनको पागल कुत्ते ने बुरी तरह से नोच कर घायल किया था। उन्होंने बताया कि कस्बे के अलग-अलग हिस्सों में इन पागल कुत्तों ने लोगों को काटा है। बताया कि सभी को एंटी रैबिज का डोज लगाया गया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें